Foods Banned Around the World: समोसा से लेकर सॉस, इन देशों में बैन हैं ये फूड आइटम

Shaurya Punj

च्युइंग गमसिंगापुर एशिया महाद्वीप के हाइपर क्‍लीन और हाइपर स्ट्रिक्‍ट देशों में से एक है.यह देश अपने फूड लॉ के लिए भी दुनियाभर में जाना जाता है.यहां पर च्‍वींगम खाने पर बैन है.हाला कि यहां की ग्रॉसरी शॉप्‍स में च्‍वींगम मिलती हैं मगर आप इसे तब ही खरीद सकते हैं जब डॉक्‍टर ने आपको यह प्रिस्‍क्राइब की हो.

Foods Banned Around the World | Prabhat Khabar Graphics

च्युइंग गम

समोसाचटपटे आलू के मिश्रण को मैदे के अंदर तिकोने आकार का समोसा, चटनी और एक कप चाय आपका दिन बना सकता है. बाहर से क्रिस्पी और अंदर से आलू की फिलिंग आपकी क्रेविंग को खत्म करने के लिए काफी होती है. बता दें कि सोमालिया देश में समोसा पूरी तरह से बैन है.

Foods Banned Around the World | Prabhat Khabar Graphics

समोसा

च्यवनप्राश भारत में सर्दियों से लोग च्यवनप्राश का सेवन करते आ रहे हैं. लेकिन, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें लेड और मरकरी की मात्रा ज्यादा होने की वजह से साल 2005 में इसे कनाडा में बैन कर दिया गया था.

Foods Banned Around the World | Prabhat Khabar Graphics

च्यवनप्राश

किंडर जॉय टीवी पर जब किंडर जॉय का विज्ञापन आता है तो बच्‍चे अपने माता-पिता से इसे खरीदने की जिद करने लगते हैं.मगर यूनाइटेड स्‍टेट्स में किंडर जॉय पर बैन लगा हुआ है.दरअसल वहां की सरकार प्‍लास्टिक को सपोर्ट नहीं करती हैं.खासतौर पर बच्‍चों के फूड आइटम्‍स को इस देश में काफी सावधानी के साथ पैक किया जाता है.

Foods Banned Around the World | Prabhat Khabar Graphics

किंडर जॉय

कैचअप फ्रेंच फ्राइज दुनियाभर में मशहूर हैं.मगर इन्‍हें खाने का मजा तब ही जब इसके साथ कैचअप हो.मगर आश्‍चर्य की बात तो यह है कि फ्रांस की इस मशहूर डिश को फ्रांस में ही कैचअप के साथ नहीं खाया जा सकता है.खासतौर पर फ्रांस के स्‍कूलों में कैचअप पर बैन लगाया गया है क्‍योंकि यहां के स्‍कूलों में केवल फ्रांस की ट्रेडिशनल कुजींस को ही प्रमोट किया जाता है.

Foods Banned Around the World | Prabhat Khabar Graphics

कैचअप

घीभारत में भले ही लोग घी को खाना पसंद करते हैं, पर अमेरिका में घी पर पाबंदी लगाई गई है क्योंकि उनके मुताबिक इससे हाई ब्लड प्रेशर और मोटापे जैसी बीमारियां होने का खतरा है.

Foods Banned Around the World | Prabhat Khabar Graphics

घी