बालों को मजबूत और हेल्दी बनाने के लिए अपनाएं ये आदतें

Author: Neha kumari

25/January/2025

बालों को हफ्ते में 2-3 बार धोएं इससे सर साफ रहेंगा.

बालों को ज्यादा ना खींचे या ज्यादा टाइट ना बांधें. 

हफ्ते में 1-2 बार नारियल, आंवला, बादाम, या जैतून का तेल बालों में लगाएं

तनाव कम करें यह बालों के झरने का एक प्रमुख कारण है.

पर्याप्त मात्रा में पानी पीए और शरीर को हाइड्रेटेड रखें.

हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर, और कर्लर का उपयोग ज्यादा  न करें.