देश के खजाने में दनादन गिर रहा है डॉलर, रिकॉर्ड हाई पर विदेशी मुद्रा भंडार

देश के खजाने में अमेरिकी डॉलर दनादन गिर रहा है. भारत का विदेशी मुद्रा भंडार रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. 

विदेशी मुद्रा भंडार 4.307 अरब डॉलर बढ़कर 655.817 अरब डॉलर की सर्वकालिक ऊंचाई को छू गया.

इससे पहले विदेशी मुद्रा भंडार 4.837 अरब डॉलर के उछाल के साथ 651.51 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.

विदेशी मुद्रा भंडार का उच्चतम स्तर 10 मई को 648.87 अरब डॉलर था. 

विदेशी मुद्रा भंडार का उच्चतम स्तर 10 मई को 648.87 अरब डॉलर था. 

सात जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां 3.773 अरब डॉलर बढ़कर 576.337 अरब डॉलर हो गईं. 

7 जून के सप्ताह में सोना का आरक्षित भंडार का मूल्य 48.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 56.982 अरब डॉलर हो गया.

आईएमएफ के पास भारत की आरक्षित जमा भी एक करोड़ डॉलर बढ़कर 4.336 अरब डॉलर हो गई.

Next Story: लॉन्ग टर्म के लिए LIC के किस प्लान में पैसा लगाने से होगा फायदा? जानें डिटेल

Tooltip