Author
Shreya Ojha
पहली बार सीवी बनाते वक्त फ्रेशर्स को रखना चाहिए इन बातों का ध्यान
21 November 2024
फ्रेशर्स को पहली बार सीवी
बनाना काफी कठिन काम लग
सकता है.
लेकिन इन टिप्स को फॉलो करके आप एक इम्प्रेसिव सीवी बना सकते हैं.
1. सबसे पहले अपनी सभी खूबियों और स्किल्स की एक लिस्ट बना लें भले ही वह प्रोफेशनल न हों.
2. अपने पर्सनल स्टेटमेंट को शॉर्ट और सिम्पल ही रखने का प्रयास करें.
3. अपनी उन सभी स्किल्स को मेन्शन करें जो जॉब रोल के लिए जरूरी हों.
4. कॉलेज में जिस भी एक्स्ट्रा करीकुलर एक्टिविटीज में भाग लिए हैं और उनसे मिली स्किल्स को मेन्शन करना बिल्कुल न भूलें
5. अपनी हॉबीज और अचीवमेन्टस को जरूर मेन्शन करें यह इनर्व्यूअर का ध्यान आकर्षित करने में मदद करेगा.
Next Story : बिहार में इन 5 लोगों को मिल चुका है भारत रत्न.
Tilted Brush Stroke
यहां पढ़ें...