G7 समिट में Melodi कैसे बनी?

जी7 समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी इटली गए थे.

जी7 समिट का आयोजन इस बार इटली में किया गया.

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने समिट की मेजबानी की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट में आमंत्रित प्रतिनिधि के रूप में शिरकत की.

जी7 एक राजनीतिक और आर्थिक मंचभारत है,  इस मंच का सदस्य नहीं है.

भारत की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था को देखते हुए इस मंच पर भारत को महत्व दिया जाता है और लगातार आमंत्रित किया जा रहा है.

जी7 समिट में इटली प्रधानमंत्री ने जिस तरह पीएम मोदी के साथ मुलाकात की, उससे पूरे विकी श्व की नजरें भारत पर हैं.

उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर Melodi लिखकर बहुत बड़ा संदेश दिया है.

मेलोनी और मोदी को जोड़कर उन्होंने Melodi शब्द बनाया है और टीमMelodi का  नाम दिया है.

जी7 समिट में मोदी को जिस तरह का महत्व दिया गया वह विश्व में भारत की बढ़ती ताकत का प्रमाण है.

Next Story : देश के खजाने में दनादन गिर रहा डॉलर, रिकॉर्ड हाई पर...

Tooltip