इन दिनों सिनेमाघरों में गदर 2 गदर मचा रही है. आपको बता दें इस फिल्म की शूटिंग शूटिंग हिमाचल प्रदेश के बाद लखनऊ में की गई है.
Gadar 2 Shooting Locations In India | Prabhat Khabar Graphics
आज हम आपको बताने वाले हैं उस जगह के बारे में जहां पर फिल्म का एक जबरदस्त एक्शन सीन फिल्माया गया है.
Gadar 2 Shooting Locations In India | Prabhat Khabar Graphics
गदर 2 में एक सीन है जिसमें जीते को मारने के लिए तोप के मुंह पर बांध देने की बात की जाती है.जीते को मौत की सजा देखने के लिए वहां काफी भीड़ उमड़ती है.इसी बीच, फिल्म कहता है कि जीते कि आखिरी इच्छा पूरी की जानी चाहिए.
Gadar 2 Shooting Locations In India | Prabhat Khabar Graphics
इस पर जीते कहता है कि वो एक बार अपने पिता (तारा सिंह) से मिलना चाहता है. इस सीन में सनी देओल की इंट्री के बाद जबरदस्त एकशन सीन देखने को मिलता है.
Gadar 2 Shooting Locations In India | Prabhat Khabar Graphics
यह सीन लखनऊ के लामार्टिनियर बॉयज कॉलेज में फिल्माया गया है. यह सीन हू ब हू गदर के हैंडपंप उखाड़ने वाले सीन की याद दिलाता है.
Gadar 2 Shooting Locations In India | Prabhat Khabar Graphics
ला मार्टिनियर बॉय का कॉलेज प्रसिद्ध, धनी फ्रेंचमैन क्लाउड मार्टिन का ग्रीष्मकालीन महल था, लेकिन यहां निवास करने से पहले उन्होंने अंतिम सांस ले ली.
Gadar 2 Shooting Locations In India | Prabhat Khabar Graphics
ला मार्टिनियर कॉलेज 350 एकड़ में फैले कॉन्स्टेंटिया में मौजूद है. इसके मध्य भाग पर कला के इस अद्भुत नमूना स्थापित है,
Gadar 2 Shooting Locations In India | Prabhat Khabar Graphics
लखनऊ को गदर 2 मूवी के अंदर लाहौर के रूप में प्रस्तुत किया गया है.इसका कारण यह है कि लखनऊ के स्मारक लाहौर के स्मारकों से काफी मिलते जुलते हैं
Gadar 2 Shooting Locations In India | Prabhat Khabar Graphics
गदर 2 की शूटिंग लखनऊ के प्रमुख स्मारकों जैसे शीश महल लामार्टिनियर बॉयज, ताज होटल, मलिहाबाद, काकोरी, और हुसैनाबाद ट्रस्ट के हेरिटेज जोन का उपयोग किया गया है
Gadar 2 Shooting Locations In India | Prabhat Khabar Graphics
इसके अलावा फिल्म का एक हिस्सा हिमाचल प्रदेश में भी शूट किया गया है.
Gadar 2 Shooting Locations In India | Prabhat Khabar Graphics