Ganesh Chaturthi 2023 Puja Pandal: गणेश चतुर्थी के रंग में रंगी राजधानी रांची,एक से बढ़कर एक पंडाल से सजा शहर

Shaurya Punj

देशभर में आज 19 सितंबर 2023 को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है. कुछ सालों में झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में गणेश पूजा का पंडाल बनाया जाता है. आज हम आपको झारखंड की राजधानी रांची के कुछ गणेश पूजा पंडालों की सैर करवाएंगे.

Ganesh Chaturthi 2023 Puja Pandal | Prabhat Khabar Graphics

राजधानी रांची के पंडरा इलाके में स्थित हब्सी कैंप ओटीसी ग्राउंड में कुछ इस तरह का पंडाल बनाया गया है. गणेश चतुर्थी के दिन घर या पूजा पंडाल में गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की जाती है और 10 दिनों तक उनकी विधिविधान से पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

Ganesh Chaturthi 2023 Puja Pandal | Prabhat Khabar Graphics

राजधानी रांची के कई पंडालों में पूजा अर्चना की जा रही है. शाम तक भगवान की मूर्ति का दर्शन मिल जाएगा.

Ganesh Chaturthi 2023 Puja Pandal | Prabhat Khabar Graphics

भारतीय नवयुवक संघ राजेंद्र नगर पिस्का मोड में केदारनाथ मंदिर का प्रारूप तैयार किया गया है.

Ganesh Chaturthi 2023 Puja Pandal | Prabhat Khabar Graphics

साल 2023 में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है और 29 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा की प्रतिमा विसर्जित की जाएगी. पिस्का मोड़ स्थित गणेश भक्त मंडल में कुछ इस तरह का पंडाल तैयार किया गया है.

Ganesh Chaturthi 2023 Puja Pandal | Prabhat Khabar Graphics

पिस्का मोड़ स्थित गणेश भक्त मंडल में गणेश भगवान की विशाल मूर्ति देखी जा सकती है, साथ ही यहां भक्तों का तांता लगा हुआ है.

Ganesh Chaturthi 2023 Puja Pandal | Prabhat Khabar Graphics

फिरायालाल चौक स्थित रांची गणेश पूजा समिति ने कुछ तरह का पूजा पंडाल बनाया है.

Ganesh Chaturthi 2023 Puja Pandal | Prabhat Khabar Graphics

गणेश पूजा समिति के पंडाल में भी गणेश भक्तों की भीड़ दिख रही है.

Ganesh Chaturthi 2023 Puja Pandal | Prabhat Khabar Graphics

राजधानी रांची के चुटिया क्षेत्र में 19 दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू हुआ है. यहां काल्पनिक मंदिर का निर्माण किया गया है, जो 11 फीट लंबी है.

| Prabhat Khabar Graphics

रांची के स्टेशन रोड़ का पूजा पंडाल का कुछ ऐसा है प्रारूप. ऐसी मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन गणपति का जन्म हुआ था. गणेश जी की पूजा से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. इस दिन नए कामों की शुरुआत करना शुभ होता है.

| Prabhat Khabar Graphics