देवों में प्रथम पूजनीय गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है. गणेश जी की कृपा से सारे संकट दूर होते हैं.
भगवान गणेश जी | Prabhat Khabar Graphics
<ul><li>गणेश जी की पूजा कभी भी काले वस्त्र पहनकर नहीं करनी चाहिए.</li><li>गजानन की आराधना पीले, सफेद या लाल रंग के कपड़े पहनकर करनी चाहिए.</li></ul>
भगवान गणेश जी | Prabhat Khabar Graphics
<ul><li>गणेश भगवान के सामने दीपक जलाते समय बार-बार उसका स्थान न बदलें.</li><li>जो लोग बुधवार के दिन व्रत रखते हैं और गणेश जी की पूजा करते हैं उन्हें नमक का सेवन नहीं करना चाहिए.</li></ul>
भगवान गणेश जी | Prabhat Khabar Graphics
गजानन को भोग में लगाई गई चीजें पूजा के बाद सिंघासन पर न छोड़ें, इससे घर में दरिद्रता आती है.
गणेश जी की पूजा | Prabhat Khabar Graphics
<ul><li>गणेश जी को कभी भी पूजा में तुलसी के पत्ते न चढ़ाएं.</li><li>गणेश जी की घर में एक से ज्यादा मूर्ति या तस्वीर नहीं रखनी चाहिए.</li></ul>
गणेश जी की पूजा | Prabhat Khabar Graphics
<ul><li>गणेश चतुर्थी के दिन चांद नहीं देखना चाहिए, इससे व्यक्ति को अपमानित होना पड़ सकता है.</li><li>गणेश चतुर्थी के दिन कभी पेड़ से कैथा नहीं तोड़ना चाहिए.</li></ul>
गणेश जी की पूजा | Prabhat Khabar Graphics