गौतम अडानी एंड फैमिली ने एक साल में रोजाना 1,002 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे उनकी संपत्ति चौगुनी होकर 5,05,900 करोड़ रुपये हो गयी. एक साल पहले उनकी प्रॉपर्टी 1,40,200 करोड़ रुपये थी.
Gautam Adani | Twitter
गौतम अडानी परिवार अब भारत का दूसरा सबसे धनी परिवार बन गया है. 59 वर्षीय अडानी को चीन के बोतलबंद पानी उत्पादक झोंग शानशान को एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में पछाड़ने में मदद की.
Gautam Adani | Twitter
गौतम अडानी और उनके दुबई में रहने वाले भाई विनोद शांतिलाल अडानी दोनों पहली बार आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट, 2021 के टॉप 10 में शामिल हुए हैं. अडानी दो पायदान चढ़कर नंबर 2 पर आ गये हैं.
Gautam Adani | Twitter
विनोद शांतिलाल अडानी और परिवार 12 पायदान चढ़कर आठवें सबसे अमीर भारतीय बन गये हैं. विनोद अडानी परिवार की संपत्ति 21.2 फीसदी बढ़कर 1,31,600 करोड़ रुपये हो गयी.
Gautam Adani | Twitter
इस बार अडानी परिवार की कमाई मुकेश अंबानी से 6 गुना तेजी से बढ़ी. मुकेश अंबानी ने साल भर हर दिन 169 करोड़ रुपये कमाये, तो अडानी परिवार ने 1,002 करोड़ रुपये की कमाई की.
Gautam Adani | Twitter
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की संपत्ति 9 प्रतिशत बढ़कर 7,18,000 करोड़ रुपये हो गयी है. एचसीएल के शिव नादर और उनके परिवार की संपत्ति 67 फीसदी बढ़ी. दिल्ली स्थित नादर्स ने एक दिन में 260 करोड़ रुपये कमाये.
Gautam Adani | Twitter
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 में मुकेश अंबानी लगातार दसवें साल सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं. गौतम अडानी दूसरे, शिव नादर तीसरे, एसपी हिंदुजा एंड फैमिली चौथे, एलएन मित्तल पांचवें, साइरस पूनावाला छठे और राधाकिशन दमाणी सातवें नंबर पर रहे.
Gautam Adani | Twitter