वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वित्त वर्ष 2023-24 में 8.2 फीसदी जीडीपी वृद्धि शानदार है और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भी वृद्धि की रफ्तार जारी रहेगी.
शुक्रवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2023-24 में 8.2 फीसदी और वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी या मार्च तिमाही में 7.8 फीसदी रह सकती है.
सीतारमण ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि यह उल्लेखनीय जीडीपी वृद्धि दर, दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है.
उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र में 2023-24 के दौरान 9.9 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जो इस क्षेत्र के लिए मोदी सरकार के प्रयासों की सफलता को दर्शाता है.
सीतारमण ने कहा कि कई उच्च आवृत्ति संकेतकों में जीएसटी कलेक्शन, बिजली खपत, माल ढुलाई आंकड़े आदि बताते हैं कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है.