आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए करें ये खास उपाय, बनेगा धन लाभ के योग

हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास साल का दूसरा महीना है. प्रत्येक महीना किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित रहता है.

धार्मिक रूप से वैशाख मास का महत्‍व शास्‍त्रों में बहुत ही खास बताया गया है. स्कंदपुराण में वैशाख महीने को सभी महीनों में उत्तम बताया गया है.

अगर वैशाख के महीने में तुलसी की पूजा की जाए और उन्हें कुछ अर्पित की जाए तो इससे घर से तंगहाली दूर होती है, इसके साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है.

गुरुवार का दिन मां तुलसी को समर्पित होता है, ऐसे में वैशाख महीने के हर गुरुवार को उनकी पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है.

गुरुवार को तुलसी की पूजा करते समय एक बर्तन में 7 हल्दी की गांठ, 1 गुड़ का टुकड़ा और 7 चने की दाल डालें.

इसके बाद उसे तुलसी के पास रखने पर आपकी सभी मनोकामना पूरी होती है.

वैशाख के महीने में जब आप तुलसी में जल चढ़ाएं तो एक कटोरे में जल लेकर उसमें थोड़ी सी हल्दी डालें और इसे अर्पित करें.

हल्दी और पानी को हाथ में लें और अपनी मनोकामना मन में बोलते हुए तुलसी को अर्पित कर दें. इससे इच्छाओं की पूर्ति जल्द होगी.

वैशाख महीने के हर गुरुवार को अगर तुलसी के पास शाम के समय आटे का दीया जलाया जाए और उसमें घी की बाती रखी जाए, तो इससे मां तुलसी बहुत प्रसन्न होती हैं.