Life & Style
April 12, 2024
अगर आपके चेहरे का आकार गोल है तो जानें किस तरह का चश्मा आप पर सूट करेगा
राउंड शेप फेस के लोगों पर अलग - अलग स्टाइल के चश्मे सूट करते है. पर इसके बारे में पता करना थोड़ा मुश्किल होता है.
आज हम आपको बताएंगे कुछ चश्मों के डिजाइन जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं.
रेक्टेंगल ग्लास
रेक्टेंगल ग्लास राउंड शेप फेस के लिए अच्छा ऑप्शन है. यह आपके चेहरे को लंबा दिखाने में मदद करता है.
स्क्वायर ग्लास
स्क्वायर ग्लास गोल आकार के चेहरे पर काफी अच्छे दिखाई देते हैं, यह आपके चेहरे के प्रोपोर्शन को बैलेंस करने का काम करता है.
जियोमेट्रिक ग्लास
अगर आपको कुछ नया ट्राई करना है तो आप जियोमेट्रिक ग्लास अपने लिए चुन सकते हैं. यह आप पर स्टाइलिश लगेगा.
ब्रोलाइन ग्लास
ब्रो लाइन ग्लास भी गोल आकार के चेहरे के लिए अच्छे होते हैं, इससे आपके चेहरे के ऊपरी भाग पर पूरा ध्यान आकर्षित होता है.
Read Next
गर्मी में ऑयली स्किन के देखभाल कैसे करें कि चेहरा हमेशा फ्रेश दिखे