Author: Kumar Vishwat Sen
29 June 2024
21 जून को सोने की कीमत 72,726 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो 24 जून को घटकर 71,613 रुपये हो गई.
इसके बाद सोना 25 जून 2024 को और सस्ता हो गया और यह कमजोरी के साथ 71,549 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया.
सोना में गिरावट का रुख यहीं पर नहीं रुका. 26 जून को इसकी कीमत 71,252 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.
27 जून को बहुमूल्य पीली धातु के दाम ने जोरदार गोता मारा और यह 71,083 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया.
कारोबारी सप्ताह के आखिर दिन 28 जून को इसमें थोड़ी मजबूती आई और इसकी कीमत थोड़ी बढ़ी.
28 जून को सोने की कीमत 71,744 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया.
28 जून को सोना मजबूत तो हुआ, लेकिन 21 जून की ऊंचाई के मुकाबले इसकी कीमत में करीब 982 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.