Google Account Update: गूगल आपके अकाउंट के लिए एक क्लिक लॉगिन को खत्म करने जा रहा है. आप गूगल अकाउंट में तभी लॉग इन कर पाएंगे, जब तक आप गूगल के बताये गए निर्देशों के अनुसार अपडेट नहीं कर लेंगे.
गूगल ने आपके खाते में लॉगिन करने का एक नया तरीका पेश किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल अकाउंट रखनेवाले व्यक्ति को टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2SV) प्रॉसेस फॉलो करना होगा. लॉगिन के इस नये तरीके से आपका गूगल अकाउंट ज्यादा सुरक्षित होगा.
Google के अनुसार, 2SV सबसे मजबूत होता है, जब इसके द्वारा खाते में लॉगिन किया जाता है. इस वेरिफिकेशन के बाद आपके खाते की सुरक्षा बढ़ जाती है और आपकी जरूरी जानकारियां सुरक्षित रहती हैं. यह एक पासवर्ड की तरह काम करता है.
गूगल टू-स्टेप वेरिफिकेशन को सक्षम करने के लिए सभी उपयोगकर्ताओं को ईमेल और इन-ऐप वेरिफिकेशन भेज रहा है. अगर आपका वेरिफिकेशन प्रॉसेस एनेबल नहीं है, तो यह 9 नवंबर को ऑटोमैटिक एक्टिव हो जाएगा.
आपके Google खाते में जब 2SV साइन इन करने के लिए ऑटो एनेबल हो जाए, तो पहले पासवर्ड से लॉगिन करें. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा. एक ओटीपी मैसेज, वॉयस कॉल या गूगल के मोबाइल ऐप के माध्यम से भेजा जाएगा.
ओटीपी पाने के बाद आपको लॉगिन बार में कोड डालना होगा. इसके बाद आपका गूगल अकाउंट डबल वेरिफिकेशन हो जाएगा. 9 नवंबर से यह प्रॉसेस सभी गूगल खातों पर सक्रिय हो जाएगा और यूजर्स को इसके जरिये लॉगिन करना होगा.