Technology

2 May, 2024

Google का बड़ा एक्शन, बैन किये 22 लाख से ज्यादा ऐप्स

Google ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22.8 लाख से ज्यादा ऐप्स को Play Store से हटा दिया है. गूगल ने इसके अलावा 3 लाख से ज्यादा डेवलपर अकाउंट्स पर भी कार्रवाई की है.

गूगल ने पिछले साल यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बेहतर करने के लिए प्ले स्टोर की पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया था. पॉलिसी अपडेट के बाद गूगल की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है.

गूगल ने पाया कि इन डेवलपर्स अकाउंट्स से बार-बार मालवेयर और पॉलिसी वायलेशन किये जा रहे थे. गूगल ने इसके बारे में अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिये बताया है.

गूगल ने इन ऐप्स को पब्लिश करनेवाले 3.33 लाख डेवलपर अकाउंट्स को भी सस्पेंड कर दिया है. ये ऐप्स यूजर्स के साथ मालवेयर और ऑनलाइन स्कैम जैसी घटनाओं से संबंधित थे.

गूगल ने 2 लाख ऐप सबमिशन को भी रिजेक्ट कर दिया है. गूगल काे अंदेशा है कि इन ऐप्स के जरिये यूजर्स के स्मार्टफोन में लोकेशन, SMS और कॉन्टैक्ट ट्रैकिंग हो रही थी.