सरकार ने क्रूड ऑयल पर बढ़ा दिया विंडफॉल टैक्स

Author: Kumar Vishwat Sen

2 July 2024

सरकार ने देश में उत्पादित क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है. 

मंगलवार से क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स 3,250 रुपये प्रति टन से बढ़कर 6,000 रुपये प्रति टन हो जाएगा. 

विंडफॉल टैक्स विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) के रूप में लगाया जाता है.

डीजल, पेट्रोल और विमान ईंधन या एटीएफ के निर्यात पर एसएईडी में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. 

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, विंडफॉल टैक्स की नई दरें दो जुलाई से प्रभावी हो गई हैं. 

भारत ने पहली बार एक जुलाई 2022 को विंडफॉल टैक्स लगाया था. 

भारत अब उन देशों में शामिल हो गया है, जो ऊर्जा कंपनियों के विंडफॉल टैक्स लगाते हैं.

Next Story: Adani Group Case: सेबी ने हिंडनबर्ग रिसर्च को भेजा कारण बताओ नोटिस

Tooltip