Education

May 14, 2024

Government Jobs in India  after Graduation: इन सरकारी नौकरी में मिलती है अच्छी सैलरी, रुतबा और सुविधाएं भी हैं भरपूर 

इंजीनियर और वैज्ञानिक भारत में इंजीनियर और वैज्ञानिकों को सम्मान से देखा जाता है. इसरो और डीआरडीओ जैसे संस्थानों में इन पदों पर नौकरी कर सकते हैं . इन पदों की प्रारम्भिक वेतन 55,000 से 60,000 के बीच होती है.

आईएएस और आईपीएस आईएएस और आईपीएस का हमारे समाज में क्या रुतबा होता है इससे कोई भी अंजान नहीं है. आपको बता दें इन पदों में सैलरी की शुरूआत 56,100 रुपए से होती है .

सरकारी शिक्षक अगर आप किसी सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद को प्राप्त करते है तो आपको 21,100 से 25,100 शुरुआती दिनों में मिलेगी जो समय के साथ बढ़ती रहती है .

पीएसयू में भी मिलती है अच्छी सैलरी इसके बाद आप शामिल हो सकते है पीएसयू में , एसएससी में, जिसमें अपनी योग्यता के अनुसार आपको पद और वेतन मिलेगा. इन संस्थानों में वेतन की शुरूआत 35-36 हजार से होती है, जो लाखों तक जा सकती है.

न्यायाधीश  आप स्नातक करने के बाद न्यायाधीश के प्रवेश परीक्षा में बैठ सकते है, जिसका शुरुआती वेतन जूनियर सिवल जज की 27,700 से 44,700 तक होती है जो बाद में बढ़कर 1 लाख से भी अधिक हो जाती है .

सरकारी डॉक्टर   एक सरकारी डॉक्टर की औसतन वेतन 65,000 रुपए की होती है, जबकि वह धीरे धीरे सीनियर होता चला जाता है तो उसकी वेतन लाखों में होती चली जाती है .