क्या है ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट, जानें निवेश पर कितना मिलेगा ब्याज

सुरक्षित निवेश के लिए लंबे वक्त से लोगों की पसंद फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) है.

हालांकि, निवेश के क्षेत्र में ग्रीन एफडी काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है.

सामान्य एफडी की तरह ग्रीन एफडी में भी सामान्य लोग अपना निवेश कर सकते हैं.

इसमें किये गये निवेश के पैसों का इस्तेमाल पर्यावरण बनाने के लिए किया जाता है.

कंपनियों के द्वारा इस पैसे से सोलर पॉवर प्लांट, सस्टेनबल फॉर्मिंग आदि में निवेश किया जाता है.

ग्रीन FD पर निवेशक को बेहतर और फिक्सड ब्याज दिया जाता है. वर्तमान में कई बैंक ग्रीन एफडी का विकल्प दे रहे हैं.