Happy Birthday Hema Malini: जब रेखा और अमिताभ बच्चन को मिलवाना चाहती थीं हेमा मालिनी, जानिए पूरा किस्सा

Prabhat khabar Digital

logo_app

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल और दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रही हैं.

Hema Malini | instagram

logo_app

हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में की हैं और उनकी एक्टिंग के दीवाने लाखों लोग है.

Hema Malini | instagram

logo_app

हेमा मालिनी औऱ रेखा की दोस्ती के बारे में बहुत कम ही लोग जानते है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती थी.

Hema Malini | instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेमा मालिनी एक बार अमिताभ बच्चन और रेखा को मिलवाने के लिए काफी परेशान हो गई थी.

Hema Malini | instagram

इस बात के बारे में यासिर उस्मान की लिखी रेखा की बायोग्राफी 'रेखा: कैसी पहेली जिंदगानी' में भी जिक्र है. इसके अनुसार, हेमा एक बार रेखा को अमिताभ से मिलवाने के लिए दिवंगत नेता अमर सिंह से मिली थी और दोनों के बीच सुलह कराने के बारे में कहा था.

Hema Malini | instagram

इस किताब के अनुसार, हेमा ने अमर सिंह से कहा था, अमिताभ को तो तुम भाई मानते हो, उससे रेखा के लिए बात क्यों नहीं करते. हालांकि अमर सिंह ने मदद के लिए मान कर दिया था.

Hema Malini | instagram