Father's Day 2021: इस खूबसूरत अंदाज में बॉलीवुड सितारों ने पिता को किया विश, PHOTOS

Prabhat khabar Digital

logo_app

आयुष्मान खुराना ने अपने पिता की फोटो पोस्ट कर लिखा, 'बचपन में पापा की लगाई पाबंदियों को तोड़ने में बहुत मजा आता था. और अब बड़े हो कर खुद लगाई पाबंदियां तोड़ी नहीं जाती हैं.'

| INSTAGRAM

logo_app

करण जौहर ने फादर्स डे के मौके पर अपने बच्चों यश और रूही संग फोटो शेयर कर एक स्पेशल पोस्ट भी लिखा है.

| INSTAGRAM

logo_app

रिया चक्रवर्ती ने लिखा, मेरे पापा को हैप्पी फादर्स डे!आप ही मेरी सहनशक्ति हैं, आप ही मेरी प्रेरणा हैं. मुझे खेद है कि समय कठिन रहा है,लेकिन मुझे आपकी छोटी लड़की होने पर बहुत गर्व है. मेरे पिताजी सबसे मजबूत!लव यू पापा

| INSTAGRAM

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने अपने पिता निखिल नंदा के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा, पापा...आप जैसा कोई नहीं है.

| INSTAGRAM

अनुपम खेर ने पिता की फोटो शेयर करके लिखा है कि यूं तो मैंने बुलंदियों के,हर निशान को छुआ,पर जब पापा ने कंधे पे उठाया., तो आसमान को छुआ.

| INSTAGRAM

एक्टर अनिल कपूर ने पिता की तसवीर शेयर कर लिखा, वफादार, ईमानदार, दयालु और एक सच्चा दोस्त बनने के लिए, ये वे गुण हैं जिन्हें मैंने अपने जीवन में आत्मसात करना सीखा है, अपने पिता से एक उपहार के रूप में.

| INSTAGRAM

फराह खान ने अपने पति और बच्चों की फोटो शेयर करके लिखा है कि कभी-कभी मुझे जलन होती है कि आप कितने अच्छे पापा हैं.

| INSTAGRAM

फादर्स डे पर करीना कपून ने शेयर किया ये खास फोटो.

| INSTAGRAM