Kargil Vijay Diwas 2023 पर करें कारगिल वॉर मेमोरियल की यात्रा, आंखें हो जाएंगी नम और सीना गर्व से चौड़ा

Shaurya Punj

भारत में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.

Kargil Vijay Diwas 2023, Kargil War Memorial Tour | Prabhat Khabar Graphics

कारगिल विजय दिवस के खास दिन भारत में इंसानी आबादी वाले सबसे ठंडे इलाके द्रास में बने कारगिल युद्ध स्मारक पर जाना किसी के लिए भी जीवन का शानदार अनुभव हो सकता है.

Kargil Vijay Diwas 2023, Kargil War Memorial Tour | Prabhat Khabar Graphics

पाकिस्तान के साथ साल 1999 में हुए युद्ध में वीरगति को प्राप्त 500 से ज्यादा भारतीय सैनिकों को समर्पित <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/kargil-vijay-diwas">कारगिल युद्ध</a> स्मारक में फहराता भारत का राष्ट्र ध्वज तिरंगा दूर से ही उन लोगों को आकर्षित करता है जो कश्मीर से लेह जाने के लिए हाईवे से गुजरते हैं.

Kargil Vijay Diwas 2023, Kargil War Memorial Tour | Prabhat Khabar Graphics

सैनिकों को अपनी यादों में ताजा रखने का एक जरिया है.कारगिल शहर से इस वार मेमोरियल की दूरी करीब 60 किमी. है.इस वॉर मेमोरियल को 9 नवंबर, 2004 को देश को समर्पित किया गया था.जहां पर तिरंगा लहराता है, उसके ठीक पीछे आपको एक तरफ टाइगर-हिल तो दूसरी ओर तोलोलिंग हिल नजर आएगा.

Kargil Vijay Diwas 2023, Kargil War Memorial Tour | Prabhat Khabar Graphics

भारतीय सेना के जाबांजों को श्रद्धांजलि देने व पाक सेना पर विजय (Kargil Vijay Diwas) को याद रखने के लिए लद्दाख के कारगिल जिले के द्रास सेक्टर में सुर्ख लाल पत्थरों से कारगिल वार मेमोरियल को बनाया गया है.

Kargil Vijay Diwas 2023, Kargil War Memorial Tour | Prabhat Khabar Graphics

जरा याद करो कुर्बानी! कारगिल के शहीदों को देश कर रहा शत् शत् नमन, PM Modi और रक्षा मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Kargil Vijay Diwas 2023, Kargil War Memorial Tour | Prabhat Khabar Graphics

कारगिल के सबसे निकटतम हवाईअड्डे लेह और श्रीनगर हैं.ये हवाईअड्डे भारत के कई शहरों से अच्छी तरह जुड़े हुए हैं.कारगिल के लिए निकटतम रेल लिंक जम्मूतवी रेलवे स्टेशन है, जो लगभग 480 किमी. की दूरी पर स्थित है.यह रेलवे स्टेशन देश के कई शहरों से जुड़ा हुआ है.श्रीनगर-लेह सड़क मार्ग द्वारा कारगिल पहुंचा जा सकता है.यह मार्ग जून के मध्य से नवंबर तक खुला रहता है.

Kargil Vijay Diwas 2023, Kargil War Memorial Tour | Prabhat Khabar Graphics

जम्मू व कश्मीर राज्य परिवहन निगम की सामान्य एवं डीलक्स बसें नियमित रूप से इस मार्ग पर चलती हैं, जिनके माध्यम से कारगिल पहुंचा जा सकता है.इस लड़ाई के दौरान बड़ी संख्या में सैनिकों ने शहादत दी, बावजूद इसके भी मां भारती के वीर सपूतों ने तोपों और छोटे हथियारों से हमले जारी रखे. 55 दिनों के इस युद्ध के दौरान हमारे सैनिकों की अद्भुत वीरता और अडिग दृढ़ संकल्प ने दुश्मन को भारतीय पोस्ट से पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया था.

Kargil Vijay Diwas 2023, Kargil War Memorial Tour | Prabhat Khabar Graphics