Hatkoti Temple में Preity Zinta ने कराया था अपने बच्चों का मुंडन, जानें क्यों खास है ये मंदिर

Shaurya Punj

हिमाचल जिसे देवभूमि की संज्ञा प्राप्त है और यहां के देवी-देवताओं के प्रति लोगों की आस्था भी उतनी ही गहरी है. ना केवल प्रदेश के लोगों की अपितु यहां के देवी-देवताओं के प्रति प्रदेश के साथ-साथ अन्य देश-विदेशों से आने वाले भी नतमस्तक अवश्य होते हैं.

Hatkoti Temple Tour | Twitter

हिमाचल प्रदेश का एक प्रसिद्ध मंदिर है “हाटकोटी”. जहां आकर एक अपार शांति का अनभुव तो होता ही है, साथ ही मनमोहक हरी-भरी वादियां भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.

Hatkoti Temple Tour | Twitter

मंदिर के गर्भगृह में हाटेश्वरी माता की मूर्ति है, जो महिषासुर का वध कर रही हैं. मूर्ति की ऊंचाई 1.2 मीटर है. ये मूर्ति 7वीं शताब्दी की बनी हुई है. माता के बाएं हाथ में महिषासुर का सिर है. बताया जाता है कि माता का दाहिना पैर भूमिगत है.  

Hatkoti Temple Tour | Twitter

हाटेश्वरी मंदिर देवी दुर्गा को समर्पित है जबकि इसके ठीक बगल में स्थित एक छोटे मंदिर में भगवान शिव की पूजा की जाती है. धार्मिक कारणों और अनोखी वास्तुकला के कारण से कई लोग इस मंदिर की यात्रा करते हैं. जो गुप्त काल (6 ठी और 9 वीं शताब्दी ईस्वी) का है.

Hatkoti Temple Tour | Twitter

हाटकोटी मंदिर पहाड़ी शैली में बना हुआ है. हाटकोटी मंदिर का आंगन काफी खुला है. हाटकोटी मंदिर के साथ और भी छोटे मंदिर बने हुए हैं.<br>

Hatkoti Temple Tour | Twitter

हाटकोटी मंदिर के चारों ओर का असीम सौंदर्य सैलानियों के मन को बहुत भाता है. हाटकोटी मंदिर में स्थापित महिषासुरमर्दिनी की मूर्ति लोकमानस में दुर्गा रूप में पूजित है.

Hatkoti Temple Tour | Twitter

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने जुड़वां बच्चों का शिमला के दुर्गा माता मंदिर हाटकोटी में मुंडन कराया था. इस दौरान उनके पति जिन गुडईनफ भी मौजूद रहे था.<br>

Hatkoti Temple Tour | Twitter

हाटकोटी गांव 5 वर्ग किलोमीटर में फैला है. आज भी गांव में कई जगहों पर मंदिर हैं, जिसकी नक्काशी और वास्तुकला 6वीं से 9वीं शताब्दी के बीच की है.

Hatkoti Temple Tour | Twitter

स्थानीय लोगों का मानना है कि इन मंदिरों को पांडवों ने बनाया था. इसे पांडवों का खिलौना या 5 पांडव भाइयों के खिलौनों का घर कहते हैं. इन मंदिरों के बाहर &nbsp;गरुड़ पर विष्णु और लक्ष्णी, दुर्गा और गणेश की प्रतिमाएं बनी हुई हैं.

Hatkoti Temple Tour | Twitter

शिव मंदिर और हाटेश्वरी मंदिर के बीच भंडार है. इसमें फेस्टिवल के दौरान इस्तेमाल होने वाली चीजें हैं. इसके अलावा भक्तों के इकट्ठा होने के लिए एक सुंदर बैठक है.<br>

Hatkoti Temple Tour | Twitter