सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हर्षाली मल्होत्रा अब पहले से काफी बदल चुकी हैं.
Harshaali Malhotra | social media
बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाने वाली हर्षाली मल्होत्रा अब बड़ी हो गई हैं.
Harshaali Malhotra | social media
हर्षाली मल्होत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए हर्षाली आए दिन अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
Harshaali Malhotra | social media
हर्षाली मल्होत्रा अभी 14 साल की हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर फैंस फॉलोअर्स मिलियन में हैं.
Harshaali Malhotra | social media
हर्षाली अभी फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है, लेकिन इंटरनेट पर ट्रेंड में बनी हुई हैं.
Harshaali Malhotra | social media
हर्षाली जब 7 साल की थी तब वह सलमान खान के साथ फिल्म बजरंगी भाई जान में नजर आई थीं.
Harshaali Malhotra | social media
हर्षाली फिल्म नास्तिक में भी अर्जुन रामपाल के साथ नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह सीरियल कुबूल है और लौट आओ तृषा में भी नजर आ चुकीं हैं.
Harshaali Malhotra | social media