सिरदर्द एक आम समस्या है. यदि आप बार-बार सिरदर्द से पीड़ित हैं और ओवर-द-काउंटर दवा का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो आपकी खोज यहीं समाप्त होती है. सिरदर्द के लिए कुछ घरेलू नुस्खे वाकई काम करते हैं
| Instgram
सिरदर्द हल्के में लेने वाली बीमारी नहीं होती है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे 4 तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो को अप्लाई करके अब फट से सिरदर्द को दूर भगा सकते हैं.
| Instgram
अगर कभी अचानक आपको सिर दर्द में दर्द उठता है तो आप घर पर रहकर ही ये नुस्खा आजमा सकते हैं. आपको केवल अदरक और दालचीनी लेना है दोनों को पानी में डालकर अच्छी तरह से उबाल लेना है, इसके बाद अच्छी तरह से उबल जाने के बाद उसमें थोड़ा सा गुड़ मिला लें. फिर जब गुड़ मिस्क हो जाए तो इस मिश्रण को धीरे धीरे पी लीजिए.
| Instgram
अगर आपके पास समय कम है या आप कहीं बाहर हैं और आपको अचानक से तेज सिरदर्द उठ गया है, तो यह फटाफट से तैयार होने वाला नुस्खा आपके बहुत काम आ सकता है. इसमें आपको करना बस यह है कि एक गिलास में गर्म पानी लेकर उसमें नींबू का रस डालकर पिएं. इससे सिर दर्द में राहत मिलती है. कई बार पेट में गैस बनने से भी सिर दर्द होता है.
| Instgram
तुलसी और अदरक के इस्तेमाल से भी सिर के दर्द से निजात पाई जा सकती है. इसके लिए तुलसी की पत्तियों का और अदरक का रस एक साथ मिलाएं. इसके बाद इसे माथे पर लगाएं. वहीं इस रस को सिर दर्द से परेशान व्यक्ति को पिलाया भी जा सकता है.इससे सिर दर्द में काफी राहत मिलेगी.
| Instgram
सिर दर्द से मुक्ति पाने के लिए आप एक खास मुद्रा को अपना सकते हैं. आपको बस अपनी छोटी अंगुली यानी की अनामिका को अपने अंगूठे से कुछ देर के लिए दबाए रखना है, इसके साथ ही आपको अनामिका को दबाने के साथ-साथ हल्का सा रगड़ना भी है. कहते हैं इसको करने से आपको खासा आराम मिलेगा.
| Instgram
लौंग के इस्तेमाल से भी सिर दर्द को दूर किया जा सकता है. लौंग में दर्द खत्म करने के गुण होते हैं. लौंग के तेल से माथे की मालिश करने से सिरदर्द से निजात पाया जा सकता है.
| Instgram