Benefits of Walking Backward: आगे ही नहीं पीछे चलना भी है फायदेमंद, जानिए क्या है इसके स्वास्थ्य लाभ

Prabhat khabar Digital

logo_app

चलना या जॉगिंग करना हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है.

| instagram

logo_app

हम आपको सलाह देंगे कि इस बार आप पीछे की ओर चलना शुरू करें. यानी अपने कदम उल्टी दिशा में आगे बढ़ाएं

| instagram

logo_app

घुटनों का दर्द होता है दूर

घुटनों का दर्द होता है दूर उल्टा चलने से घुटनों का दर्द भी कम होता है. जब आप पीछे की ओर चलते हैं तो इससे घुटनों का तनाव कम होता है, जिससे दर्द और घुटनों की सूजन से राहत मिलती है.

| instagram

पैर होते हैं मजबूत

पैर होते हैं मजबूत हमारे पैरों के दोनों तरफ मांसपेशियां होती हैं, आगे की तरफ भी और पीछे की तरफ भी. जब आप सीधे दिशा यानि कि मुख की ओर वॉक करते हैं तो केवल आगे की मांसपेशियों का व्यायाम होता है.

| instagram

बढ़ता है शरीर का लचीलापन और स्टेबिलिटी

बढ़ता है शरीर का लचीलापन और स्टेबिलिटी बैकवर्ड वॉकिंग के फायदे में शरीर का लचीलापन और स्टेबिलिटी बढ़ना भी शामिल है.

| instagram

कैलोरी बर्न करने में है सहायक

कैलोरी बर्न करने में है सहायक जॉगिंग बैकवर्ड करने से आप सामान्य चलने से अधिक कैलोरी बर्न करते हैं, जिससे यह वेट लॉस में भी मदद करता है.

| instagram

मानसिक स्वास्थ्य होता है बेहतर

मानसिक स्वास्थ्य होता है बेहतर उल्टा चलने से सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है. जब आप उल्टा चलते हैं तो इससे आपके शरीर को अपने समन्वय को बनाए रखने के लिए चुनौती मिलती है.

| instagram

हृदय के लिए लाभदायक

हृदय के लिए लाभदायक पैदल चलना हृदय के लिए बहुत लाभदायक है. यदि रक्त में कोलेस्ट्रॉल अधिक हो तो ब्रिस्क वाक यानि तेज चाल से चलने से कम हो जाता है.

| instagram