Health Care: सुबह की सैर से पाएं सेहत के फायदे, फिटनेस चाहिए तो बदलिए लाइफस्टाइल

Meenakshi Rai

Health Care : अच्छे स्वास्थ्य के जरूरी है कि हमारा भोजन सही तरीके से पचे. इसलिए रात का भोजन जल्दी करने की आदत डालें. खाना खाकर तुरंत लेटना या सोना पाचन-क्रिया के लिए हानिकारक होता है इससे भोजन पचने में अधिक समय लेता है. इसलिए रात को भोजन करने के बाद थोड़ी दूर तक लगभग तीन-चार मिनट तक टहलें. याद रहे. सुबह की सैर तेज गति से और रात की सैर धीमी गति से होनी चाहिए.

Benefit of morning walk | unsplash

Health Care :

सुबह की सैर करने के फायदेः सुबह जल्दी उठकर सैर करने से आपका शरीर चुस्त-दुरुस्त रहता है. काम सही तरीके से करने की क्षमता में भी वृद्धि होती है.

Benefit of morning walk | unsplash

सुबह की सैर करने के फायदेः

सुबह सुबह खुले और स्वच्छ वातावरण में सांस लेने से शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन मिलता है. फेफड़ों की फैलने और सिकुड़ने की प्रक्रिया समान होती है, हृदय के सुचारु रूप से कार्य करने में मदद मिलती है.

Benefit of morning walk | unsplash

सुबह की सैर से पैर, बाजू, छाती, कंधे की भी अच्छी एक्सरसाइज होती है. नियमित वॉक से शरीर की अकड़ाहट कड़ापन, वेदना दर्द और सुस्ती मिटती है.

Benefit of morning walk | unsplash

हर दिन मॉर्निंग वॉक करने से मस्तिष्क को रक्त की पर्याप्त आपूर्ति होने से सोचने, मनन करने और याद करने की क्षमता बढ़ती है.

Benefit of morning walk | unsplash

शरीर की हड्डियां, जोड़ और मांसपेशियां सुबह की सैर करने से मजबूत होती है.

Benefit of morning walk | unsplash

ब्लड सर्कुलेशन सामान्य होता है, जिससे हृदय की कार्यक्षमता सुधरती है और शरीर के सभी अंगों को रक्त बराबर पहुँचता है इससे नई कोशिकाओं का निर्माण होता है.

Benefit of morning walk | unsplash

आपकी ब्यूटी का बॉडीगार्ड है आलू , दाग धब्बों और झाइयों पर दिखाता है मैजिकल असर

Benefit of morning walk | unsplash

मोटापे से परेशान लोगों के लिए सुबह की सैर के कई फायदे हैं. उन्हें सुबह की सैर करने से विशेष लाभ होता है. उनका वजन धीरे-धीरे कम होने लगता है. शरीर में अतिरिक्त ऊर्जा की खपत होती है, समय पर भूख लगती है और पाचन-क्रिया में सुधार होने से सेहत में भी सुधार आता है.

Benefit of morning walk | unsplash

How To: फूड पॉइजनिंग से बचने का क्या है बेहतर तरीका,पहचानें लक्षण जानें उपचार

Benefit of morning walk | unsplash