तिरुपति से लौटकर कल्पना सोरेन और हेमंत सोरेन ने रांची में मनाया क्रिसमस

Author: Mithilesh Jha

20/December/2024

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन के साथ रांची में क्रिसमस मनाया.

हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना भी थीं.

हेमंत सोरेन ने आर्चबिशप से मुलाकात कर उन्हें क्रिसमस पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

मुख्यमंत्री लोयला मैदान रांची में आयोजित ‘क्रिसमस उत्सव -2024’ में भी शामिल हुए.

हेमंत सोरेन ने कहा कि ‘क्रिसमस पर्व’ समाज को एक शुभ संदेश देता है.

तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद लेने के बाद वह रविवार को आर्चबिशप हाउस पहुंचे थे.

हेमंत सोरेन ने कहा, ‘हम सभी के बीच प्रेम, आपसी सौहार्द और भाईचारा कभी कम न हो.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में भी हम धूमधाम से क्रिसमस मनाएंगे.