Hero Splendor, Best Selling Mileage Bike in India: टू-व्हीलर सेगमेंट में मौजूद कम बजट में आनेवाली माइलेज बाइक्स को पीछे छोड़ते हुए Hero MotoCorp की हीरो स्प्लेंडर ने बिक्री के मामले में नंबर एक की जगह हासिल की है.
hero motocorp color | hero motocorp
हीरो स्प्लेंडर कम बजट में आनेवाली एक स्टाइलिश कम्यूटर बाइक है, जो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक बन चुकी है. कंपनी ने अगस्त 2020 में इस बाइक की 1,77,811 यूनिट बेची थीं, जो 2021 में 23% की बढ़ोतरी के साथ 2,18,516 यूनिट हो गई.
hero splendor best selling bike | hero motocorp
हीरो मोटोकॉर्प की स्प्लेंडर अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक बन चुकी है, जो दमदार माइलेज और कम बजट के लिए जानी जाती है. आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डीटेल.
hero splendor sale | hero motocorp
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी इस बेस्ट सेलिंग बाइक को चार वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इसमें चार स्पीड गियरबॉक्स वाला 97.2 सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है.
hero splendor iSmart | hero motocorp
यह इंजन 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन के साथ चार स्पीड गियरबॉक्स दिये गए हैं. बाइक के फ्रंट व्हील और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ ट्यूबलेस टायर दिये गए हैं.
hero splendor | hero motocorp
नये और आकर्षक ग्राफिक्स के साथ आयी यह बाइक फ्यूल सेविंग आई3एस तकनीक, ईजी स्टार्ट पावर बटन, स्टाइलिश अलॉय व्हील, एपीडीवी इंजन, एओएच हेडलैंप, फ्यूल गॉज और पास लाइट जैसे फीचर्स से लैस है.
hero splendor+ | hero motocorp
हीरो स्प्लेंडर की लंबाई 1970 एमएम, चौड़ाई 720 एमएम और ऊंचाई 1040 एमएम है. बाइक का कर्ब वेट 112 किलोग्राम है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 80.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
hero super splendor | hero motocorp
हीरो स्प्लेंडर बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 63,750 रुपये है, जो टॉप मॉडल के लिए 69,560 रुपये तक जाती है. इसपर रोड टैक्स, इंश्योरेंस, रेजिस्ट्रेशन आदि का खर्च आपके राज्य या शहर के मुताबिक अलग-अलग हो सकता है.
Hero Splendor BS6 | hero motocorp