12 साल के रिलेशनशिप के बावजूद हिना खान ने अबतक क्यों नहीं की शादी, रॉकी ने किया खुलासा

Prabhat khabar Digital

logo_app

टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) छोटे पर्दे की पसंदीदा सेलिब्रिटीज में से एक हैं. वह पिछले 12 सालों से फिल्ममेकर रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं.

| instagram

logo_app

ऐसे में अक्सर सवाल पूछा जाता है कि दोनों इतने समय से साथ हैं लेकिन अभी तक उन्होंने शादी क्यों नहीं की है. अब उनके बॉयफ्रेंड ने खुद इसका खुलासा किया है.

| instagram

logo_app

हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में उन्होंने कहा, "हम अब कई सालों से एक साथ हैं, और उन सभी उतार-चढ़ावों से गुज़रे हैं जो एक कपल को शादी के बाद संभवतः दिखाई दे सकते हैं. मानसिक रूप से, हम वहां हैं."

| instagram

उन्होंने आगे कहा, "हम सिर्फ एक सोशल टैग के लिए कुछ नहीं करना चाहते हैं और इसके बारे में सिर्फ ऑफिशियल होना चाहते हैं. यह हमारे लिए मायने नहीं रखता."

| instagram

रॉकी जायसवाल ने कहा, " शादी करने के बाद भी मैंने देखा है कि लोग एक-दूसरे के करीब नहीं हैं, और फिर शादी करने का क्या मतलब है.”

| instagram

रॉकी जायसवाल साल 2009 में अपने टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हिना खान से मिले थे. उन्होंने कहा, हम एक कपल के रूप में उस जगह पर बहुत खुश हैं जहाँ वे अभी हैं और वे एक-दूसरे के बारे में "बिल्कुल सुरक्षित" हैं .

| instagram

रॉकी का कहना है कि, "हमें लगता है कि शादी के लिए अभी भी समय है. आखिरकार हम शादी कर लेंगे लेकिन अभी वो समय नहीं आया है.”

| instagram