Hindu Temple Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान आए दिन अपने कारनामों के कारण सुर्खियों में रहता है. जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ उस दौरान कई हिंदू मंदिर पाक में बंट गए.
Hindu Temple Pakistan | social media
समय के साथ-साथ उन सभी मंदिरों का पाकिस्तान में धीरे-धीरे अस्तित्व मिटता गया. हम आपको बताएंगे पाकिस्तान के उन मंदिरों के बारे में जिसे लेकर शायद आपने सोचा नहीं होगा.
Hindu Temple Pakistan | social media
पाकिस्तान में राम मंदिरपड़ोसी देश पाकिस्तान में वैसे तो बहुत कम हिंदू मंदिर बचे हैं. लेकिन आपको बता दें पाकिस्तान में राम मंदिर भी है जो काफी लोकप्रिय है.
Hindu Temple Pakistan | social media
यह मंदिर पाक के सैयदपुर में है. इस राम मंदिर को राजा मानसिंह द्वारा वर्ष 1580 में बनवाया गया था.
Hindu Temple Pakistan | social media
कटासराज शिव मंदिरपाकिस्तान में राम मंदिर के अलावा शिव मंदिर भी है. जी हां, पाक के कटासराज में स्थित शिव मंदिर है.
Hindu Temple Pakistan | social media
पहाड़ों पर बना यह मंदिर न सिर्फ पाकिस्तानियों के बीच काफी फेमस है. यहां पर प्रति दिन हिंदू श्रद्धालु पूजा अर्चना करने आते हैं.
Hindu Temple Pakistan | social media
पाकिस्तान में बना यह शिव मंदिर करीब 900 साल पुराना है.
Hindu Temple Pakistan | social media
हिंगलाज माता मंदिरपाकिस्तान में हिंगलाज माता का मंदिर है जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इस मंदिर के बारे में बताया जाता है कि माता सती हवन कुंड की अग्नि में जब समा गई थीं.
Hindu Temple Pakistan | social media
तब भगवान शिव, उनके जलते शरीर को उठाकर तांडव करना शुरू कर दिया था.
Hindu Temple Pakistan | social media
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/have-you-seen-india-mini-israel-see-here-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">ये भी पढ़ें</span></a>
Hindu Temple Pakistan | social media