HIV: जागरूकता से बदलें जीवन
Author: Neha kumari
23/January/2025
HIV एक वायरस है जो शरीर के रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देता हैं.
यदि इसका सही समय पर इलाज ना किया जाय तो एड्स का कारण बन सकता हैं.
HIV आम तौर पर संक्रमित सुई या इंजेक्शन साझा करने, असुरक्षित यौन संबंध से हो सकता हैं.
HIV संक्रमित व्यक्ति के मल-मूत्र के संपर्क मे आने से फैलता है.
संक्रमण के 2 से 4 हफ्तों के अंदर फ्लू जैसे लक्षण होते है, पर कई लोगों में कोई लक्षण देखने को नहीं मिलता हैं.
HIV का पता लगाने का एकमात्र तरीका परीक्षण कराना है.
HIV का अभी तक कोई सम्पूर्ण इलाज नहीं है पर सहीं इलाज इसके प्रभाव को कम किया जा सकता हैं.
सुबह की ये आदतें जल्दी वजन घटाने में करते हैं मदद
सुबह की ये आदतें जल्दी वजन घटाने में करते हैं मदद
Also Read