Holi 2024:
रंगों में मौजूद केमिकल वाहन के मौजूदा रंग को खराब कर सकते हैं और आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
होली के दिन कार को ढक कर रखें/पार्किंग के अंदर रखें
होली से पहले कार में वैक्स पॉलिश/ टेफ्लॉन कोटिंग करवाएं
कार के इंटीरियर को भी रंगों से बचाएं...क्लिंग रैप्स या प्लास्टिक कवर का उपयोग
होली के दौरान कार की खिड़कियां बंद रखें
कार का इंश्योरेंस जरूर कराएं, इससे होने वाली क्षति की पूर्ति हो सकेगी
और पढ़ें:
इस रंग की कार पर चोरों की होती है पैनी नजर…