आंखों के नीचे डार्क सर्कल के कुछ घरेलू उपाय, जानिए ब्यूटी एक्सपर्ट से

आंखों के नीचे डार्क सर्कल के कुछ घरेलू उपाय, जानिए ब्यूटी एक्सपर्ट से

Lifestyle

21th May, 2024

आंखों के नीचे डार्क सर्कल से अगर आप परेशान हैं तो हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताएंगे.

 चलिए ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी से जानते हैं डार्क सर्कल से निजात कैसे पाया जाए.

आलू का रस

डार्क सर्कल से अगर आप परेशान हैं तो आलू का रस लगा सकते हैं. इसके लिए आलू को पहले कद्दूकस कर लें और उसका रस निकाल लें. फिर उसे कॉटन से अपने फेस पर लगाएं.

कच्चा दूध

आंखों के नीचे डार्क सर्कल से निजात चाहिए तो कच्चा दूध को लगाएं. इससे दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन के लिए लाभकारी होता है.

गुलाब जल

डार्क सर्कल से छुटकारा चाहिए तो गुलाब जल को रूई की मदद से लगाएं. इससे काले घेरों को कम किया जा सकता है.

खीरा लगाएं

खीरे को गोल-गोल काट लें और फ्रिज में रख दें. इसके बाद डार्क सर्कल वाली जगह पर इसे लगाएं. खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवोनोइड डार्क सर्कल को हटाने में मदद करेगा.