Home Remedies For Weight Loss: घर में ही इन आसान उपायों से होगा वजन कम, इन फूड्स का सेवन होगा फायदेमंद

Prabhat khabar Digital

logo_app

धीरे-धीरे वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज कर में पसीना बहाएं. वजन कम करने की बजाय आपके दिमाग में फिटनेस सबसे ऊपर होनी चाहिए.

| instagram

logo_app

खाने में परहेज भी जरूरी है, कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ना के बराबर कर दीजिए

| instagram

logo_app

आप अपने दिन की शुरुआत एक गर्म गिलास नींबू पानी या जड़ी-बूटी/मसाले से भरे पानी से करें. यह आपके मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करेगा.

| instagram

एक चम्मच सौंफ लें और उन्हें रात भर एक गिलास पानी में भिगो दें. सुबह सबसे पहले इस पानी का सेवन करें. आप सौंफ की चाय भी ले सकते हैं.

| instagram

वजन घटाने के लिए आप अपने आहार में त्रिफला को शामिल करें. ये शरीर से टॉक्सिन्स को खत्म करने में मदद करता है और आपके पाचन तंत्र को फिर से जीवंत करता है.

| instagram

यहां तक कि अगर आप स्वस्थ भोजन खा रहे हैं, तो उन्हें धीरे-धीरे चबाएं और सभी स्वादों का आनंद लें. तेजी से भोजन करने से केवल आपका पाचन गड़बड़ा जाता है और आप अधिक खाना भी खा सकते हैं.

| instagram

चिप्स और प्रोसेस्ड या इंस्टेंट फूड के वे सभी पैकेट आपको मोटा बना सकते हैं.

| instagram