हल्दी का सेवन करना कितना फायदेमंद होता है? जानिए

हल्दी का सेवन करना कितना फायदेमंद होता है? जानिए

HEALTH

17th May, 2024

हल्दी आपको भारत के हर किचन में मिल जाएगा. क्योंकि इसके बिना तो खाने का स्वाद और रंग दोनों ही अधूरा माना जाता है.

आयुर्वेद में हल्दी का उपयोग औषधीय के रूप में किया जाता है. हल्दी का सेवन करना कितना फायदेमंद होता है.

शरीर के सूजन और दर्द से निजात दिलाएं

हल्दी में प्राकृतिक सूजन रोधी पदार्थ करक्यूमिन होता है जो शरीर के सूजन और दर्द से निजात दिलाने में मदद करता है. 

दिल के लिए

हल्दी में सूजन-रोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने, रक्त प्रवाह में सुधार करने और हृदय कोशिकाओं को हेल्दी रखने में मदद करते हैं.

पाचन में

हल्दी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो पाचन को दुरुस्त रखने का काम करते हैं. इसके सेवन से सूजन और गैस से राहत मिलता है.

मेंटल हेल्थ के लिए

अगर आप मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं तो हल्दी का सेवन करना शुरू कर दें. इसमें मौजूद  एंटीऑक्सीडेंट, , एंटी बायोटिक और एंटीडिप्रेसेंट तत्वों मेंटल हेल्थ के लिए लाभकारी है.

जोड़ों के दर्द में

गठिया या जोड़ों के दर्द है तो आपके लिए हल्दी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. इसमें मौजूद सूजनरोधी गुण जोड़ों के दर्द में आराम दिलाते हैं.