रतन टाटा एक जाना पहचाना नाम है. ये भारत के प्रमुख उद्योगपति और टाटा संस के मानद चेयरमैन हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि भारत में रतन टाटा के नाम से कितने उद्योगपति हैं?
अगर आप नहीं जानते हैं, तो हम आपको बता देते हैं. भारत में रतन टाटा के नाम से दो उद्योगपति हैं. दोनों का आपस में पारिवारिक संबंध भी काफी गहरा है.
पहले रतन टाटा को जमशेदजी टाटा के नाम से भी जानते हैं. टाटा ग्रुप के संस्थापक जमशेदजी टाटा का पूरा नाम जहांगीर रतनजी दादाभाई टाटा है. जमशेदजी टाटा का जन्म तीन मार्च 1839 को गुजरात में हुआ था. उन्हें सर रतन टाटा भी कहा जाता था.
सर रतनजी टाटा या जमशेदजी टाटा और उनकी पत्नी नवजबाई सेठ ने आज के परोपकारी उद्योगपति रतन टाटा के पिता नवल टाटा को गोद लिया था. रतन टाटा जब बालक थे, उसी समय उनके पिता नवल टाटा और उनकी मां का संबंध-विच्छेद हो गया था. दोनों अलग-अलग रहने लगे थे.
रतन टाटा का पालन-पोषण जमशेदजी टाटा और उनकी पत्नी नवजबाई सेठ ने किया. उन्हें पढ़ाया-लिखाया. पढ़ने के लिए विदेश भेजा और फिर उन्हें टाटा ग्रुप की जिम्मेदारी संभालने लायक बनाया.
इस लिहाज से देखेंगे, तो जमशेदजी टाटा और रतन टाटा का आपसी संबंध दादा-पोते का है और रतन टाटा का पूरा नाम रतन नवल टाटा है.