अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपके Aadhaar नंबर से कितने मोबाइल SIM लिंक्ड हैं, तो आप TRAI की नयी सेवा के तहत यह आसानी से जान सकते हैं.
| fb
DoT ने हाल ही में एक पोर्टल लॉन्च किया है- टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP). आप अपने आधार नंबर से जुड़े सभी फोन नंबर जांच सकते हैं.
| fb
Aadhaar Card पर लिये गए Mobile सिम की संख्या जानने के लिए आपको https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करना है.
| fb
यहां आपको अपना आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर डालना है. अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको request OTP बटन पर क्लिक करना है.
| fb
आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे साइट पर लिखने के बाद एक नया इंटरफेस खुल जाएगा. वहां आपको वो सभी नंबर दिखने लगेंगे, जो आपके आधार नंबर से रजिस्टर्ड हैं.
| fb
आपके आधार पर जारी किये गए जो नंबर स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं और उनमें से जो आपकी जानकारी में नहीं हैं, उन्हें सेलेक्ट करके आप उन्हें डिसकंटीन्यू भी कर सकते हैं.
| fb