ऑइली स्किन वाले इस तरह करें मेकअप, जानें क्या है सही तरीका

गर्मियों के इन दिनों में ऑइली स्किन वालों को मेकअप करने के दौरान कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

ऐसे में आपके चेहरे पर मेकअप ज्यादा देर टिका रहे इसके लिए आज हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं.

सबसे पहले अपने चेहरे को जेल बेस्ड फेस वॉश से अच्छी तरह से धो लें. इससे चेहरे का एक्स्ट्रा ऑइल धूल जाएगा.

फेस वॉश करने के बाद आपको टोनिंग करना होगा. इसके लिए आप एलो वेरा जेल में गुलाब जल मिलाकर टोनिंग कर सकते हैं.

अपने चेहरे पर दो से तीन मिनट तक बर्फ को रगड़ें. इससे चेहरे का ऑइल खत्म हो जाता है.

इसके बाद आपको अपने चेहरे पर एकदम लाइट मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना है. इससे आपकी स्किन ऑइली नहीं लगेगी.

इसके बाद अपने चेहरे पर प्राइमर का इस्तेमाल करें फिर स्किन टोन के अनुसार फाउंडेशन चेहरे पर लगाएं.

इसके बाद आप अगर चाहें तो मैट फिनिश वाले कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं.