हर साल लाखों भक्त केदारनाथ मंदिर पहुंचते हैं. यह मंदिर उत्तराखंड के पहाड़ों के बीच में है. यहां पहुंचन के लिए कई लोगों के लिए पैदल यात्रा करते हैं तो कुछ हेलीकॉप्टर से मंदिर जाते हैं.
केदारनाथ | सोशल मीडिया
हम आपको इस आर्टिकल में केदारनाथ मंदिर जाने के लिए हेलीकॉप्टर कब, कैसे और कितने रुपये में बुक कर सकते हैं, इसके बारे में बात करेंगे.
केदारनाथ | सोशल मीडिया
केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर कैसे बुक करेंआप अगर केदारनाथ जाने की सोच रहे हैं और पैदल नहीं चलना चाहते हैं तो आप घर पर बैठकर आसानी से हेलीकॉप्टर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं.
केदारनाथ | सोशल मीडिया
इसके लिए पहले आपको IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट http://heliyatra.irctc.co.in पर जाना होगा. यहां आपको सबसे पहले चारधाम यात्रा के लिए खुद को रजिस्ट्रेशन करना होगा.
केदारनाथ | सोशल मीडिया
इसके बाद आप हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं. ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक फॉर्म दिखाई देगी, जिसे आप भर दें.
केदारनाथ | सोशल मीडिया
फॉर्म में आपको अपना नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर और किस तारीख को यात्रा करना चाहते हैं यह सब भरना होगा. इसके बाद आप पेमेंट करें और आपका टिकट कट जाएगा.
केदारनाथ | सोशल मीडिया
कितने दिन पहले हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैंगौरतलब है कि अगर आप केदारनाथ की यात्रा करने जा रहे हैं और पैदल नहीं चलना चाहते हैं तो हेलीकॉप्टर से आप केदारधाम पहुंच सकते हैं.
केदारनाथ | सोशल मीडिया
इसके लिए आपको यात्रा से 6 दिन पहले ही इसकी बुकिंग करनी होगी.
केदारनाथ | सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/what-is-the-secret-of-taj-mahal-know-how-many-laborers-were-involved-in-making-it-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">ये भी पढ़ें</span></a>
केदारनाथ | सोशल मीडिया