गर्मी का सबसे अधिक असर स्किन पर पड़ता है.
तेज धूप और पसीने से फेस पर टैनिक और सन बर्न होने की संभावना सबसे अधिक होती है.
स्किन एक्सपर्ट ने अनुराग ने बताया कैसे आप अपने स्किन को धूप और टैनिक से बचा सकते हैं.
जब भी आप बाहर जाएं सबसे पहले सनस्क्रीन लगाएं. अगर आप घर में ही है तो गर्मी के दिनों में सनस्क्रीन जरूर लगाएं. ताकि आपके चेहरा पर ग्लो बना रहें.
गर्मी में चेहरा को धूप से बचाना है तो शाम को बाहर से आने के बाद अपने चेहरा को गुलाब जल से साफ जरूर करें.
]बाहर से आने के बाद चेहरा को अच्छी तरह से फेसवॉस से ही साफ करें. ताकि गंदगी बाहर निकल जाएं.
रात में सोने से पहले मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट अपने चेहरा पर जरूर लगाएं. इससे आपके फेस पर ग्लो बरकरार रहेगी.