Close up of elephant's face
logo_512

25th April, 2024

इस तरह बनाएं खीरे का फेस पैक

portrait of woman face

गर्मी का सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है.

logo_512
shallow focus of woman posing

धूप, गर्मी और पसीने की चिपचिप के कारण स्किन बुरी तरह से खराब हो जाती है.

logo_512
sliced cucumber on brown wooden table

आइए स्किन एक्सपर्ट्स अनुराग जी से  जानते हैं कि खीरा का फेस पैक कैसे बनाएं.

logo_512

खीरा का फेस पैक कैसे बनाएं

गर्मी के दिनों में आप अपने चेहरे के लिए खीरा का फेस पैक बना सकती हैं

इसके लिए एक खीरा को गोल-गोल काट लें और उसमें दूध मिलाकर थोड़ी देर के लिए फ्री में रख दें.

फिर इसे पूरे फेस पर लगाएं और करीब 10 मिनट तक अपने चेहरे पर लगाएं रखें.

थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. इससे आपका चेहरा ग्लो करेगा.