WhatsApp पर आयेगा ट्रैफिक चालान, UPI से होगा पेमेंट
Author:Rajeev Kumar
1 November 2024
ट्रैफिक चालान का भुगतान अब व्हॉट्सऐप के माध्यम से आसान हो जाएगा.
दिल्ली में परिवहन विभाग जल्द ही व्हॉट्सऐप पर चालान भेजना शुरू करेगा, जिसमें ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प भी होगा.
यह प्रणाली ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों को सीधे ई-चालान भेजेगी, जिसमें पेमेंट करने के लिए लिंक होगा.
दिल्ली में हर दिन 1,000 से 1,500 ई-चालान जारी होते हैं, और व्हॉट्सऐप सिस्टम के सक्रिय होने के बाद जुर्माना राशि तुरंत भेजी जाएगी.
पेमेंट के लिए Google Pay, BHIM और अन्य गेटवे का उपयोग किया जा सकेगा.
यह प्रणाली हिंदी और अंग्रेजी में सुविधा भी प्रदान करेगी, जिसमें चालान नोटिस, रिमाइंडर, और भुगतान की पुष्टि शामिल होगी.
व्हॉट्सऐप पर रसीदें भी प्राप्त की जा सकेंगी. यह नया सिस्टम चालान के ऑनलाइन भुगतान को सरल बनाएगा और यूजर्स को नये जुर्माना और लेट पेमेंट अलर्ट भेजेगा.
Also Read
WhatsApp पर भी मिलेगा फेसबुक और इंस्टाग्राम वाला Blue Tick, यूजर्स को ये होगा फायदा
Also Read
WhatsApp पर भी मिलेगा फेसबुक और इंस्टाग्राम वाला Blue Tick, यूजर्स को ये होगा फायदा
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें