रंगों का त्योहार होली तब बेरंग लगने लगता है जब कलर या फिर पानी से हमारा फोन खराब हो जाता है. होली पर अपने फोन को रंग और पानी से बचाने के लिए हम आपको कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं-
| fb
आप फोन का लैमिनेशन कर इसे पानी और रंगों से बचा सकते हैं. हालांकि इससे फोन थोड़ो भद्दा नजर आ सकता है, लेकिन महंगे फोन को बचाने के लिए यह तरीका अपनाने में कोई हर्ज नहीं.
| fb
होली खेलने से पहले अपने फोन को प्लास्टिक पाउच में रखकर आप उसे रंग और पानी से काफी हद तक बचा सकते हैं. ऐसे प्लास्टिक बैग आपको कहीं भी आराम से मिल जाएंगे.
| fb
होली के दौरान अगर आप घर के आप-पास हैं, तो ऐसी स्थिति में ब्लूटूथ डिवाइस यूज कर सकते हैं. ज्यादातर ब्लूटूथ वाटरप्रूफ होते हैं और फोन बचा रहेगा. आप ईयरफोन भी यूज कर सकते हैं.
| fb
अपने फोन के सारे खुले हिस्सों, जैसे- माइक, चार्जिंग पोर्ट, हेडफोन जैक, स्पीकर आदि को टेप लगा कर ढक दें. इससे होली का रंग और पानी आपके फोन में घुसने से बच जाएगा.
| fb
अगर फोन में पानी चला जाए, तो सिम और मेमोरी कार्ड हटाकर कटोरीभर कच्चे चावल में रख दें और उसे रात भर के लिए छोड़ दें. बीच-बीच में फोन को उलटते-पलटते रहें. इससे फोन के अंदर घुसा पानी सूख जाएगा.
| fb