Multiple Blue Rings

John Doe

ये हैं शरीर में खून साफ करने का तरीका

Multiple Blue Rings

खून में अशुद्धियों के कारण लोगों के शरीर में कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ा रहा है. चलिए जानते हैं खून साफ करने का असरदार उपाय

Multiple Blue Rings

नीम खाए शरीर में मौजूद खून को साफ करने के लिए नीम के कच्चे कोपलों को खाली पेट चबाना चाहिए. ऐसा करने से खून साफ हो जाएगा.

Multiple Blue Rings

नीम में एंटीबैक्‍टीरियल, एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं तो खून में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालने का काम करता है.

Multiple Blue Rings

चुकंदर का जूस खून में मौजूद टॉक्सिन्स को साफ करने के लिए चुकंदर का जूस पीना चाहिए. क्योंकि इसमें बीटासायनिन होता है जो एंटीऑक्सीडेंट का काम करता है

Multiple Blue Rings

आंवला खून में मौजूद अशुद्धियों को साफ करने के लिए आंवला का सेवन करना चाहिए. क्योंकि इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो खून को डिटॉक्स करने का काम करता है.

Multiple Blue Rings

नींबू खाली पेट नींबू पानी पीने से शरीर से गंदगी साफ हो जाती है. एक गिलास पानी में नींबू निचोड़कर पीने से खून साफ होता है.

Multiple Blue Rings

तुलसी तुलसी के पत्तों का सेवन करने से खून साफ होता है. इसलिए प्रतिदिन एक से दो पत्ते जरूर खाना चाहिए.

Multiple Blue Rings

लहसुन  खून साफ करने के लिए आप प्रतिदिन खाली पेट लहसुन की दो कलियां खाना शुरू कर दें.