Black Section Separator

Whatsapp को 2 बिलियन से ज्यादा लोग यूज करते हैं, इसमें यूजर्स को बहुत सारे फीचर्स देखने को मिलते हैं

Black Section Separator

Whatsapp में कॉलिंग, स्टिकर, लोकेशन शेयरिंग के साथ-साथ Delete For Everyone का फीचर भी मिलता है  

Black Section Separator

इस फीचर की हेल्प से आप भेजे गए मैसेज को एक लिमिटेड टाइम में डिलीट कर सकते हैं. 

Black Section Separator

कई लोग इस फीचर की हेल्प लेकर मैसेज का भेजकर डिलीट कर देते हैं 

Black Section Separator

ऐसे में जिसके पास मैसेज भेजा गया था उसके मन में सवाल उठता है कि आखिर उस मैसेज में था क्या ?

Black Section Separator

आप इस ट्रिक से बड़े ही आसानी से डिलीट हुए मैसेज को पढ़ सकेंगे.

Black Section Separator

इसके लिए आपको बस अपने फोन की एक सेटिंग ऑन करनी होगी

Black Section Separator

सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं और 'App & Notification' ऑप्शन पर क्लिक करें.

Black Section Separator

फिर डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने के लिए Notification History को ऑन करें

Black Section Separator

इसके बाद फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन की हिस्ट्री सेव हो जाएगी. इससे आप डिलीट हुए मैसेज को हिस्ट्री में जाकर चेक कर पाएंगे. 

Black Section Separator

ध्यान रहे इसमें सिर्फ 24 घंटे का डेटा ही स्टोर रहता है. उससे पहले का डेटा अपने आप ही डिलीट हो जाता है 

Black Section Separator

इसके अलावा इस ट्रिक से सिर्फ टेक्स्ट मैसेज को ही पढ़ सकते हैं. ये लिंक, वीडियो या फोटो को एक्सेस नही करता है.