Close up of elephant's face

 गर्मी में चेहरे पर लगाएं टमाटर, रातों रात हटाएं टैनिंग

logo_512

28th April, 2024

red tomatoes on brown wooden table

गर्मी में अगर आप टैनिंग से परेशान हो जाती हैं तो आपके लिए टमाटर काफी फायदेमंद रहेगा. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल..

logo_512
two red tomatoes in green background

टमाटर में पाए जाने वाले पोषक तत्व

टमाटर में विटामिन ए और विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट आदि पाए जाते हैं.

logo_512
woman's face

टमाटर फेस पैक

गर्मी में चेहरा काला पड़ना आमबात नहीं है. इससे बचने के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकती हैं.

logo_512

इसके लिए एक टमाटर को लें और बीच से काट लें. 

फिर इन टुकड़ों से अपने चेहरे पर धीरे-धीरे मसाज करें.

इससे आपके चेहरे की टैनिंग खत्म हो जाएगी और ग्लोइंग रहेगी.