Technology

12 June, 2024

बिना इंटरनेट के चलाएं WhatsApp, ये है ट्रिक

WhatsApp की एक सीक्रेट ट्रिक के बारे में हम आपको बताते हैं. इसके जरिये आप इंटरनेट के बिना इंस्टैंट मैसेंजर प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.

WhatsApp के Proxy फीचर से यह संभव है. इसमें आपका फोन जब इंटरनेट से कनेक्ट न हो, तो आपको अपने ऐप को प्रॉक्सी नेटवर्क से कनेक्ट करना है.

व्हाट्सऐप पर प्रॉक्सी फीचर यूज करने के लिए आपका ऐप अप-टू-डेट होना चाहिए. सबसे पहले आपकाे ऐप ओपन करना है.

ऐप में ऊपर दिखाई दे रहे तीन डॉट्स पर जाएं. सेटिंग पर क्लिक कर स्टोरेज और डेटा ऑप्शन पर जाएं और उसे क्लिक करें.

अब प्रॉक्सी ऑप्शन पर क्लिक करें और सेट प्रॉक्सी ऑप्शन पर टैप करें. इसके बाद आपको एक प्रॉक्सी एड्रेस डाल कर उसे सेव करना है.

ग्रीन मार्क दिखने का मतलब आप प्रॉक्सी नेटवर्क से जुड़ गए हैं. अगर आप कॉल्स या मैसेज नहीं कर पा रहे हैं, तो लॉन्ग प्रेस कर उस प्रॉक्सी एड्रेस को हटा दें और नया प्रॉक्सी एड्रेस सेव कर सकते हैं.

व्हाट्सऐप को बिना इंटरनेट के आप प्रॉक्सी नेटवर्क से यूज कर सकते हैं. प्रॉक्सी नेटवर्क को आप सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स या सर्च इंजन की मदद से सर्च कर सकते हैं.

ऐसे नेटवर्क को इस्तेमाल करते हुए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि यह एक भरोसेमंद सोर्स के जरिये क्रिएट किया गया हो. वैसे, मेटा ने यह फीचर रॉल-आउट करते हुए बताया था कि इसमें यूजर्स की प्राइवेसी सेफ रहेगी.