बाजार के जोरदार झटके में रॉकेट बना रहा HUL का शेयर, क्या रहा कारण

लोकसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलते देख 4 जून 2024 को घरेलू शेयर बाजार पूरी तरह से धराशायी हो गया. लेकिन, बाजार के जोरदार झटके में भी एक कंपनी का शेयर लाभ कमाता रहा. 

वह फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर है. 

आलम यह कि मतगणना के दूसरे दिन जब बाजार खुला तब भी इसके शेयर में तेजी थी. 5 जून 2024 को इसके शेयर में करीब 9 फीसदी तक की तेजी बनी हुई थी. 

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 5 जून 2024 को हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में 4.27 फीसदी के साथ 2602.90 के रुपये के स्तर पर बंद हुआ. 

यह लगातार तीसरा दिन रहा, जब इस कंपनी का शेयर हरे निशान पर बंद हुआ. इन तीन दिनों में इस कंपनी के शेयरों में करीब 12 फीसदी की तेजी देखी गई. 

इसके शेयरों में तेजी के पीछे कारण यह रहा कि विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों का हवाला देते हुए इस कंपनी के शेयर को अपग्रेड किया है.

इस वजह से हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में अप्रैल 2020 के बाद 5 जून को एक दिन में सबसे बड़ी बढ़त देखने को मिली. 

जेफरीज ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों को अपग्रेड करके वाई रेटिंग दी है. ब्रोकरेज कंपनी ने इसके शेयरों की टारगेट प्राइस को 2350 रुपये से बढ़ाकर 2950 रुपये कर दिया.

यही वजह रही कि जब बाजार में तेज गिरावट का दौर जारी था, तब हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाभ कमा रहे थे. 

हालांकि, गुरुवार को जब देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने का भरोसा बाजार पर कायम हो गया, तब 6 जून को इस कंपनी के शेयर में 2.60 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है.