बारिश के बाद देखते ही बन रही है रांची के Hundru Waterfall की खूबसूरती, देखें Viral Photos

Shaurya Punj

रांची का हुंडरू फॉल पहाड़ों एवं घने जंगलों के बीच स्वर्णरेखा नदी पर अवस्थित है. यह फॉल बेहद सुंदर व मनमोहक है.

Hundru Falls Ranchi Viral Photos | Prabhat Khabar Graphics

यहां रांची-मुरी मार्ग पर अनगड़ा चौक से गेतलसूद होते हुए पहुंचा जा सकता है. एक अन्य मार्ग रांची-हजारीबाग मार्ग पर ओरमांझी चौक से सिकिदीरी होते हुए भी यहां तक पहुंचा जा सकता है.

Hundru Falls Ranchi Viral Photos | Prabhat Khabar Graphics

शहर से फॉल की दूरी 44 किमी है. हुंडरू फॉल में झरना का पानी 320 फीट की ऊंचाई से गिरता है, जो पर्यटकों में कौतूहल व रोमांच पैदा करता है.

Hundru Falls Ranchi Viral Photos | Prabhat Khabar Graphics

हुंडरू जलप्रपात में पर्यटक भारी संख्या में पिकनिक मानाने और बोटिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों का आनन्द लेने आते है

Hundru Falls Ranchi Viral Photos | Prabhat Khabar Graphics

इसके अलावा इन दिनों बारिश के बाद भी हुंडरू फॉल की खूबसूरती देखते ही बनती है.

Hundru Falls Ranchi Viral Photos | Prabhat Khabar Graphics

हुंडरू जलप्रपात के बिलकुल पास तक जाने के लिए ऊपर पहाड़ी से लगभग 740 सिढ़ियां यहाँ बनी हुई है.

Hundru Falls Ranchi Viral Photos | Prabhat Khabar Graphics

अगर आप हुंडरू जलप्रपात घूमने जा रहे हैं तो आपको यहां जाने से पहले वहां की कुछ सावधानियों को विशेष रूप से जान लेना चाहिए जो आपके यात्रा को सुरक्षित बना देंगे.

Hundru Falls Ranchi Viral Photos | Prabhat Khabar Graphics

हुंडरू जलप्रपात बहुत ऊंचाई से गिरता है इसलिए झरने के आसपास काफी खतरनाक गड्ढे बने होते हैं जो चट्टानों के कटने से बनते हैं.पानी से ढके होने के कारण यह गड्ढे दिखाई नहीं पड़ता जो कई बार दुर्घटना का कारण बन जाते हैं.

Hundru Falls Ranchi Viral Photos | Prabhat Khabar Graphics

आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप जलप्रपात के तेज बहाव में न नहाए.

Hundru Falls Ranchi Viral Photos | Prabhat Khabar Graphics