आपकी सैलरी 60,000 रुपये है, तो यूपीएस के तहत कितनी मिलेगी पेंशन

Author: Kumar Vishwat Sen

राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) पर उठ रहे सवालों के बीच सरकार ने यूपीएस यानी यूनिफाइड पेंशन स्कीम लाने का ऐलान कर दिया है. 

सरकार ने कहा कि यूपीएस ऑप्ट करने पर केंद्रीय कर्मचारियों को बेसिक सैलरी का 50% रकम पेंशन के तौर पर मिलेगी. 

सरकार के ऐलान के बाद तमाम सरकारी कर्मचारी अपनी-अपनी पेंशन का गुणा-भाग करने में जुट गए हैं. 

लेकिन उन्हें यूपीएस के तहत पेंशन पाने के लिए बहुत अधिक गुणा भाग करने की जरूरत नहीं है. 

इसका आसान तरीका है कि अगर किसी केंद्रीय कर्मी की सैलरी 60,000 रुपये है, तो उसे कितनी सैलरी मिलेगी. 

योजना के अनुसार, कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय अंतिम 12 महीनों की औसत बेसिक सैलरी का 50% पेंशन होगी.

अब मान लें कि रिटायरमेंट के समय आपकी सालाना औसत बेसिक सैलरी 60,000 है, तो आपको हर महीने 30,000 रुपये की पेंशन मिलेगी. 

इतना ही नहीं, आपकी 30,000 रुपये की पेंशन में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की रकम अलग से जोड़ी जाएगी. 

अब आप सोच रहे होंगे कि यह यूपीएस लागू कब होगी, तो बता दें कि यह 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी हो जाएगी. 

तो फिर चिंता किस बात की, अब आप एनपीएस और ओपीएस भूल जाइए और यूपीएस पर आने की तैयार कर लीजिए. 

Next Story: आधा भारत नहीं जानता SIP का 555 फॉर्मूला, जान लेने पर हर आदमी करेगा 5 करोड़ का FIRE

Tooltip